Fact Check : ये है फर्जी, ठगे जाने से पहले जान लें

पोस्टमार्टम देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। सरकार लोगों के कल्‍याण के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है। योजना का लाभ लेने के लिए लोगों का प्रोत्‍साहित भी किया जाता है।

तकनीक के युग में सरकारी योजना के नाम पर इन दिनों ठग भी सक्रिय हो गए हैं। वे सरकारी योजना के नाम पर लोगों को ठगते हैं। उन्‍हें विश्‍वास होता है कि लोग इसके झांसे में आ जाएंगे।

इसी तरह की एक योजना के माध्‍यम से लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी।

इसमें यह भी दावा किया गया है कि चयनितों को 28,500 रुपए मानदेय दिया जाएगा। हालांकि नियुक्ति से पूर्व 1,090 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा।

Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है। योजना के तहत जारी किया गया यह नियुक्ति पत्र गलत है।

इस तरह की किसी भी तरह की योजना का लाभ लेने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर लें, ताकि ठगी से बचा जा सके। इस तरह की योजना के फर्जी होने के बारे में लोगों को जरूरत बताएं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT