उच्‍च विद्यालय में आपस में भिड़े विद्यार्थी, तीन निलंबित

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित +2 उच्च विद्यालय कांडी में अध्ययनरत दो-चार बच्चों के बीच आपस में मारपीट हो गई। लड़ाई अधिक बढ़ता देख शिक्षकों ने सबो को शांत कराने का प्रयास किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस विद्यालय पहुंचकर दो बच्चों को थाना ले गयी। घटना बुधवार को लंच के समय घटी।

घटना के दिन विद्यालय के प्रभार में शिक्षक निरंजन साह थे। लड़ाई करने को लेकर तीन छात्र को विद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। 12वीं विज्ञान के छात्र ओम विश्वकर्मा और तन्मय पाण्डेय व 11वीं कला के छात्र सचिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्राचार्या विद्यानी बाखला ने बताया कि उक्त सभी बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाया गया है। एसएमसी की बैठक बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि इस विषय मे अभी तक विद्यालय से और न ही किसी अभिभावकों की ओर से कोई आवेदन थाना को मिला है। कहीं से आवेदन आता है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8