गोड्डा। अब सरकारी शिक्षकों को तीन जगह हाजिरी बनानी होगी। नई व्यवस्था 1 जुलाई, 2024 से लागू होगी। फिलहाल यह आदेश झारखंड के गोड्डा जिले में लागू होगा। इसका जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 22 जून, 2024 को आदेश जारी कर दिया है। इसकी जानकारी सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि उपायुक्त के निर्देश के अनुसार सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति AIETS एप के माध्यम से दर्ज करने का आदेश दिया गया है। इस एप की जानकारी सभी प्रखंडों में आयोजित गुरू गोष्ठी में पूर्व में दी जा चुकी है। साथ ही, सभी को एक वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है कि किस प्रकार शिक्षक अपनी फोटो को प्रोफाइल में अपलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।
उपायुक्त का यह सख्त आदेश है कि सभी शिक्षक 1 जुलाई, 2024 से अपनी-अपनी उपस्थिति इस एप से आवश्यक रूप से दर्ज करेंगे। इस एप को उपस्थिति के आधार पर ही वेतन/मानदेय का भुगतान किया जाएगा। साथ ही, सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को आदेश दिया जाता है कि AIETS एप के साथ-साथ ई-विद्यावाहिनी एप एवं शिक्षक उपस्थिति पंजी में भी पूर्व की भांति अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया है कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपने प्रखंडाधीन स्थित विद्यालयों के शिक्षकों को उपस्थिति इस एप के माध्यम से दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8