रांची। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में फिर बढ़ोतरी हो गई है। इसमें 50 रुपये का इजाफा किया गया है। व्यवसायिक सिलेंडर के दाम में 9.50 रुपये की कमी की गई है। नई कीमत 15 फरवरी से प्रभावी हो गई।
जानकारी के मुताबिक बीते 5 फरवरी को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में वृद्धि की गई थी। इसकी कीमत 776.50 रुपये हो गई थी। अब 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को गैस सिलेंडर के लिए 826.50 रुपये चुकाने होंगे। यह कीमत रांची सहित झारखंड में प्रभावी होगा।
इसी तरह व्यवसायिक सिलेंडर (19 किलो) की कीमत में पिछली बार भी 6 रुपये की कमी की गई थी। उस समय यह 1641.50 रुपये हो गई थी। फिर इसकी कीमत में 9.50 रुपये की कमी की गई है। अब ग्राहकों को इसके लिए 1632 रुपये चुकाने होंगे।