
- शैक्षणिक आदान प्रदान और शोध परामर्श होगा
रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (रांची) और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द टेक्निकल यूनिवर्सिटी (भिलाई) के बीच एसबीयू में एमओयू हुआ। एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक और सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. एम.के. वर्मा ने इसपर हस्ताक्षर किए। एमओयू में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध, परामर्श और शैक्षणिक आदान- प्रदान के बिंदु सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर एसबीयू परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विवि की ओर से संस्था के डीन और विभिन्न विभागाध्यक्ष शामिल हुए। सीएसवीटीयू की ओर से प्रो वीसी डॉ. संजय अग्रवाल भी कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित थे।
इस एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी।
विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप वर्मा ने दोनों विवि के बीच हुए इस एमओयू के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8