निरीक्षण में सेन्हा प्रखंड कार्यालय पहुंचे उपायुक्त, मिली ये खामी

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने प्रखंड कार्यालय सेन्हा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में सामान्य सूचना पट्ट नहीं देखे जाने पर सूचना पट्ट में प्रखंड की सामान्य सूचनाएं अंकित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंड के कर्मियों का सेवा पुस्तिका संधारण, वेतन भुगतान/वेतन निर्धारण, सेवा सत्यापन, आगत- निर्गत पंजी, भंडार पंजी, इंडेक्स पंजी, लोकसभा, राज्यसभा एवं विधानसभा से संबंधित प्रश्नों का निष्पादन सहित प्रखंड की योजनाओं से संबंधित निरीक्षण किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को आगत पत्रों का अनुपालन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। आगत पत्रों से संबंधित समीक्षा एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया गया। इंडेक्स पंजी का संधारण ठीक से नहीं की गई है। निर्देश दिया गया कि प्रधान सहायक उचित तरीके से संधारण करें। लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा से संबंधित प्रश्नों का उत्तर सही समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

इसके साथ लंबित योजनाओं को एक सप्ताह में पूर्ण कराकर अभिलेख पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त आम बागवानी, मनरेगा कूप निर्माण, आंगनबाड़ी, राशन कार्ड, पेंशन, प्रज्ञा केंद्रों की सुविधा की भी समीक्षा की गई।

अपर समाहर्ता अखौरी शशांक सिन्हा ने अंचल के अस्थाई अग्रिम, रोकड़ पंजी, अग्रिम राशि की वसूली, जमा की गई राशि का सामंजन, दाखिल खारिज वाद, अमीन का मापी अभिलेख, मांग और वसूली, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ में अग्रिम का सामंजन से संबंधित पंजियो का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के अवसर पर स्थापना उप समाहर्ता अमित बेसरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक चोपड़ा, अंचल अधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा सहित प्रखंड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थे।