कोल इंडिया के अधिकारियों के लिए खनन अनुबंध पर कार्यक्रम आयोजित

झारखंड
Spread the love

रांची। कोयला मंत्रालय के निर्देश पर खनन और सीएमसी डिवीजन के अधिकारियों के लिए 24 और 26 अप्रैल, 2024 को आईआईसीएम में कोल इंडिया लिमिटेड ने खनन अनुबंध पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्घाटन कोल इंडिया के डीटी और सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

समापन भाषण के लिए सीआईएल के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यकारी निदेशक (आईआईसीएम) डॉ. कामाक्षी रमन, कोल इंडिया के सलाहकार (एम एंड सी) टीके मिश्रा, कोल इंडिया के जीएम (सीएमसी) गिरीश, और आईआईसीएम के जीएम (ई एंड एम) एन के झा, आईआईसीएम अधिकारी वर्ग और टीएसडीपी कार्यक्रम के प्रबंधन प्रशिक्षु इस अवसर पर उपस्थित थे।

कोल इंडिया के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण पहल की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कई उदाहरणों और उपाख्यानों के साथ अपनी बातों को स्पष्ट करते हुए ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और कंपनी से जुड़े होने की भावना के महत्व को रेखांकित किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8