मां-बाप को लाठी डंडे से पीटकर बेटे ने उतारा मौत के घाट

अपराध झारखंड
Spread the love

सुरेन्द्र कुमार

गुमला। झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर के लोरम्बा खड़ियाटोली से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां पर एक बेटे ने संपति के लिए मां और बाप को लाठी-डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मृतकों की पहचान लोरम्ब खड़िया टोली गांव के जेवियर मिंज और उनकी पत्नी दोरसिया मिंज के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बेटे ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। बीते समय में अर्पण मिंज जब भी काम करके घर आता था, तब मां-बाप से झगड़ता था। इसी बीच बुधवार की शाम 4 बजे किसी बात को लेकर उसने मां बाप से फिर झगड़ा किया था। इसे लेकर बहुत बार पंचायत भी हुई थीं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव ने कहा कि अधेड़ दंपति की हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बेटे ने अपने मां-बाप की हत्या की है। इसके बाद आरोपी पुत्र अर्पण मिंज को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। हर संभव मदद का अश्‍वासन दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8