चाईबासा। इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी 23 अप्रैल को नामांकन करेंगी। कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी चुकी हैं। गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से नामांकन के लिए जूलुस की शक्ल में निकलेंगे। नामांकन की तैयारी को लेकर बैठक में भी की गई। उक्त बातें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रीतम बांकिरा ने कही।
बांकिरा ने कहा कि नामांकन कार्यक्रम के लिए सिंहभूम की जनता में काफी उत्साह एवं हर्ष का माहौल है। कार्यक्रम में क्षेत्र के कोने-कोने से लोग पहुंचेंगे। नामांकन कार्यक्रम में ऐतिहासिक भीड़ होगी, क्योंकि यहां की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दिलानी है। सांसद बनाकर दिल्ली भेजना है।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, प्रवक्ता राजकुमार रज्जक, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह सिंहभूम लोकसभा कॉर्डिनेटर सौरभ अग्रवाल, ओबीसी जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, कांग्रेस जिला प्रवक्ता जगदीश सुंडी, युवा जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, सोशल मिडिया संयोजक रवि कच्छप, जिला सचिव संतोष सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह,बुलु दास, सिद्धेश्वर कालुंडिया आदि मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8