PM मोदी ने हवाई जहाज में बैठकर देखा रामलला के सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण, किए ये ट्वीट

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। 500 सालों के इतिहास में पहली बार रामलला के मस्तक को सूर्य किरणों से प्रकाशित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय असम दौरे पर हैं। उन्होंने हवाई जहाज में बैठकर सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण देखा है। उन्होंने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

प्रधानमंत्री ने रामनवमी को सुबह से राम मंदिर से जुड़े कई ट्वीट किए हैं। इसमें उन्होंने लिखा- ‘दिव्य-भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है। दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें।