प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं बीजेपी का संकल्प पत्र किया जारी, जानें क्या है खास

नई दिल्ली देश
Spread the love

जीरो बिजली बिल, यूसीसी का वादा और 3 करोड़ नए घर की गारंटी

नई दिल्ली। खरमास खत्म होते ही रविवार को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के दिन लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वयं पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने तीसरी टर्म की सरकार के लिए नए लक्ष्य गिनाए। पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में एक राष्ट्र एक चुनाव, समान नागरिकता संहिता कानून, जीरो बिजली और तीन करोड़ नए घरों को लक्ष्य रखा है। 

बीजेपी के संकल्प पत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। समिति ने कई बैठकों के बाद संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, किरण रीजीजू और अर्जुनराम मेघवाल के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित कुल 27 नेता इस समिति के सदस्य थे। 

उधर, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अपनी पार्टी वाईएसआरसीपी के लिए प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया, जिसमें वह घायल हो गये। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री जब अपने बस टूर के दौरान सिंह नगर के विवेकानंद स्कूल सेंटर में भीड़ का अभिवादन कर रहे थे तब उन्हें पत्थर आ लगा।’’

दूसरी तरफ कांग्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश की हॉट सीट मंडी लोकसभा से राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। जिसके साथ ही इस सीट पर उनके और भाजपा उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच एक बेहद दिलचस्प चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है।