मतदाता जागरुकता को लेकर शपथ ग्रहण और मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन

झारखंड
Spread the love

आशीष कुमार वर्मा

चाईबासा। स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरुकता को लेकर नोवामुंडी प्रखंड के नोवामुंडी स्टेडियम (टिस्को ग्राउंड) में मैत्री फुटबॉल, वॉलीबॉल मैच और मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टिस्को ग्राउंड को मतदाता जागरुकता से संबंधित पोस्टर और होर्डिंग से सुसज्जित किया गया था।

मैत्री फुटबॉल और वॉलीबॉल मैच के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मतदान तिथि 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मैत्री फुटबॉल मैच बालीझरण पंचायत और मोहित पंचायत के बीच खेला गया। इसमें बालीझरण पंचायत 2-0 से विजय घोषित हुआ।

वॉलीबॉल मैच नोवामुंडी कॉलेज के छात्राओं और बालीझरण पंचायत के बीच खेला गया जिसमे नोवामुण्डी कॉलेज ने विजय प्राप्त किया। फुटबॉल और वॉलीबॉल मैच के माध्यम से उपस्थित सभी से अपील की गई 13 मई को अधिक संख्या में मतदान करें। साथ ही, आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

मौके पर नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बाडो, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी सुश्री रूपा रानी तिर्की सहित अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8