मुंबई। फर्स्ट लुक के बाद मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ का टीजर रिलीज किया गया है। इंडस्ट्री में तीन दशक के सफर में मनोज बाजपेयी की यह 100वीं फिल्म है। दर्शकों और इंडस्ट्री ने भी उनके लुक की सराहना की है। उत्सुकता को और भी बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने आज फिल्म का एक शानदार टीजर जारी किया है।
टीजर में मनोज बाजपेयी के किरदार ‘भैया जी’ के आतंक को दिखाया गया है, जिससे अभिनेता का लुक और भी डरावना दिख रहा है। अपने किरदार के बारे में मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘भैया जी को एक ऐसा किरदार निभाना था, जिसे दर्शक आसानी से नहीं भूल सकते। मुझे खुशी है कि मुझे अपनी बंदा टीम के साथ ऐसा करने का मौका मिला। हमने किरदार और फिल्म बनाने के हर पल का आनंद लिया है। हमें यकीन है कि दर्शक फिल्म के हर सेकंड का आनंद लेंगे जो जल्द ही सामने आने वाला है।’
निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने कहा, ‘भैयाजी मेरा और मनोज सर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मनोज सर ने वाकई भैया जी में अपना दिल और आत्मा डाल झोंक दिया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।’
निर्माता विनोद भानुशाली ने बताया कि हमारी इंडस्ट्री ने कई कैरेक्टर के जरिये मनोज बाजपेयी की प्रतिभा को अनुभव किया है। भैया जी में उन्होंने खुद को किरदार में पूरी तरह से डुबो दिया है। मैं सभी के साथ फिर से जुड़कर और भैया जी के साथ अपने दर्शकों के लिए एक और दिलचस्प कहानी लेकर खुश हूं।
निर्माता समीक्षा ओसवाल ने कहा, ‘भैया जी मनोज बाजपेयी द्वारा आपके लिए पेश की गई एक ऐसी फिल्म है। इसमें भावनाएं, एक्शन, बदला, नाटक और न्याय है। अगर आप एक्शन मनोरंजन के सच्चे फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है।’
मनोज वाजपेयी के क्रिएशन को प्रजेंट किया है विनोद भानुशाली और समीक्षा शैल ओसवाल ने। भैया जी भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियो प्रोडक्शन की संयुक्त पेशकश है। यह रिवेंज ड्रामा विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा निर्मित है। भैया जी 24 मई, 2024 को दुनिया भर में रिलीज़ के लिए तैयार है।
यहां देखें टीजर
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8