नई दिल्ली। अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है, दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की शाम ईडी टीम ने पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, ईडी CM केजरीवाल के पास 9 बार समन भेज चुकी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल नेटवर्थ 3.44 करोड़ रुपये है। कैश के मामले में इनके पास सिर्फ 12 हजार और पत्नी के पास 9 हजार रुपये हैं। इनके परिवार में 6 बैंक अकाउंट हैं, जिसमें कुल 33.29 लाख रुपये जमा हैं। सीएम केजरीवाल के ऊपर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है।
