
चिरांग (असम)। असम के चिरांग जिलांतर्गत सातिपुर में गुरुवार को ग्रेटर कोच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के संस्थापक व कोच समुदाय के धर्मगुरु महाराज अनंत राय के आवास पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। उनके साथ असम के वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा व असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास भी मौजूद हैं।