जेपीएससी सिविल सेवा की पीटी परीक्षा में अभ्‍यर्थियों का हंगामा, प्रश्‍न पत्र लीक होने का आरोप, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

रांची। जेपीएससी संयुक्‍त सिविल सेवा की पीटी परीक्षा आज यानी 17 मार्च को हो रहा है। इसके लिए पूरे झारखंड में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चतरा के एक परीक्षा केंद्र में अभ्‍यर्थियों के हंगामे की खबर सामने आई है। अभ्‍यर्थियों ने प्रश्‍न पत्र लीक होने का आरोप लगाया।

जानकारी के मुताबिक चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में अभ्‍यर्थियों ने हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में प्रश्न पत्र खोला गया।

अभ्‍यर्थियों कहना है कि प्रश्‍न पत्र विद्यार्थियों के सामने क्‍लास रूम में खोला जाता है। इसपर दो विद्यार्थियों का हस्‍ताक्षर लिया जाता है। क्‍लास रूप में लगाया गया प्रश्‍न पत्र खुला हुआ था। पहले से ही दो विद्यार्थियों के हस्‍ताक्षर थे।

अभ्‍यर्थियों ने प्रश्‍न पत्र लीक होने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि विरोध करने पर एक छात्र की पिटाई भी की गई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8