एनआईपीएम – रांची चैप्टर ने मनाया स्थापना दिवस

झारखंड
Spread the love

  • बैक टू बेसिक ऑफ एचआर पर कार्यशाला का आयोजन

रांची। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआईपीएम) – रांची चैप्टर ने सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस में स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में चैप्टर प्रेसिडेंट और सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा के संदेश को प्रतिभागियों के बीच रखा गया। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। इसके बाद डॉ प्रज्ञा पुष्पांजलि ने ‘बैक टू बेसिक ऑफ एच•आर’ पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें एनआईपीएम सदस्य, सीसीएल अधिकारी एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|

ज्ञात हो कि‍ एनआईपीएम देश का एक प्रमुख संगठन है, जो मानव संसाधन के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवर एवं विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करता है। वर्तमान परिवेश में एनआईपीएम इस क्षेत्र में नेटवर्किंग और करियर विकास को भी बढ़ावा का अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम का संचालन रांची चैप्टर के सचिव संजय ने किया। इस अवसर पर जीडी गुलाब (पूर्व निदेशक कार्मिक, एमसीएल), डॉ पीसी मिश्रा (पूर्व आईडी आईआईसीएम), नागेश झा (पूर्व महाप्रबंधक, एचईसी), रीजनल वाईस प्रेसिडेंट  (पूर्वी क्षेत्र) संजय कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष शाहिद जमाल, रांची चैप्टर के सह सचिव हिमालय एवं अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8