सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को दिया झटका

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। संदेशखली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को सोमवार को झटका दिया है। इस मामले में कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी है।

संदेशखली में ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपने के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य पुलिस मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को सीबीआई को सौंप चुकी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश से पुलिस के खिलाफ टिप्पणियों को हटा दिया।

बताते चलें कि स्पष्ट आदेश के बावजूद शाहजहां शेख की हिरासत सीबीआई को नहीं सौंपने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस हरीश टंडन और हिरण्यमय भट्टाचार्य की बेंच ने 6 मार्च को पश्चिम बंगाल सीआईडी को अवमानना नोटिस जारी किया था। 2 हफ्ते में जवाब मांगा था। हाई कोर्ट ने कहा कि उस दिन आरोपी की हिरासत सीबीआई को सौंप दी गई थी।

संदेशखली में ईडी अधिकारियों पर हमले का मामला 6 मार्च को वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी। जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई पर आदेश देने से मना कर दिया था। सिंघवी से सीजेआई के पास जाने को कहा था।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8