संत जेवियर्स कॉलेज में मतदाता जागरुकता के लिए इवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन

झारखंड
Spread the love

रांची। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेश पर स्वीप के तहत आज संत जेवियर्स कॉलेज में मतदाता जागरुकता के लिए इवीएम-वीवीपैट प्रदर्शन एवं मॉक पोल का आयोजन किया गया।

कॉलेज के इलेक्ट्रोरल लिट्रेसी क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय के सहयोग से मतदाता जागरूकता के लिए इवीएम-वीवीपैट प्रदर्शन एवं मॉक पोल का आयोजन किया गया।

छात्रों को चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया संबंधी जागरूकता के लिए निर्मित वीडियो के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें मॉक पोल के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की भी जानकारी दी गयी।

कॉलेज में 21 फरवरी से 6 मार्च, 2024 तक मतदाता पंजीकरण कैंप का भी आयोजन किया गया। इसमें 6 मार्च, 2024 तक 204 लोगों को वोटर के रूप में पंजीकृत किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉ. नबोर लकड़ा, उप प्राचार्य फादर डॉ. रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, उप प्राचार्य फादर डॉ अरुण मिंज, कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ अनिरबान गुप्ता, इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के प्रेसिडेंट प्रो. बी.के. सिन्हा एवं नोडल ऑफिसर डॉ आशुतोष पांडेय, राजनीति शास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ. विजय शर्मा, प्रो.सौम्या सिन्हा, डॉ. श्रेया पांडेय, प्रो. विकास रंजन प्रो. उत्कर्ष उन्नयन का प्रमुख योगदान रहा।

कॉलेज के कैंपस एंबेसडर अजय कुमार, प्रकृति कृष्णन लकड़ा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सूरज मंडल का भी सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8