सीआईएल इंटर कम्पनी चेस टूर्नामेंट : डब्ल्यूसीएल को टीम चैम्पियनशिप का खिताब

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के ‘रबीन्द्र भवन’ में चल रहे तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी चेस टूर्नामेंट 2023-24 का समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 2 मार्च को किया गया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, वरीय सलाहकार (माइनिंग) एके राणा एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

आज खेले गए मैच में शीर्ष वरीयता डब्ल्यूसीएल के एन स्वामीनाथन ने सीआईएल इंटर कम्पनी चेस टूर्नामेंट 2023-24 का खिताब अपने नाम किया। स्वामीनाथन ने कुल 7 अंकों में 6.5 अंक प्राप्त किया। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त एसईसीएल के प्रमोद बेहरा ने 6 अंक प्राप्त कर उप-विजेता रहे। प्रमोद बेहरा ने विजेता के विरुद्ध सिर्फ एक अंक गंवाया। तृतीय स्थान एसईसीएल के बी शंकर ने टाइब्रेक पर सीएमपीडीआई के चंद्रशेखर सबले को चौथे स्थान पर छोड़ा। कुल 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

5वें से 8 वें स्थान पर एससीसीएल के देव कुमार, एसईसीएल के महेन्द्र मारी, सीएमपीडीआई के संतोष कुमार चौधरी एवं डब्ल्यूसीएल के रजा मोहम्मद क्रमशः रहे। इन सभी ने 5 अंक प्राप्त किए। 9वें स्थान पर सीसीएल के विष्णु कुमार महतो और आखिरी पुरस्कृत स्थान दसवां अशोक कुमार को प्राप्त हुआ।

टीम स्पर्धा में डब्ल्यूसीएल की टीम 20 अंकों के साथ टीम चैम्पियनशिप हुई। प्रथम उप-विजेता एससीसीएल एवं द्वितीय उप-विजेता एसईसीएल 19 अंकों के साथ रहे।

इस टूर्नामेंट का संचालन अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एवं इंडियन चेस टीम कोच नीरज कुमार मिश्र, अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर असित वरण चौधुरी, हिमांशु विकास चक्रवर्ती-फिडे आर्बिटर एवं सुश्री सुचेता चक्रवर्ती-सीनियर नेशनल आर्बिटर की देखरेख एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8