
चान्हो। शुक्रवार को एसीबी की टीम ने रांची के चान्हो अंचल के राजस्व कर्मचारी बेंजामिन कुजूर को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित तहसील कचहरी के निकट रघुनाथपुर के कोको नवाटोली निवासी सुनीत उरांव से उसने पांच डिसमिल जमीन का म्यूटेशन करने के एवज में 16 हजार रुपए घूस की मांग की थी।
सुनीत उरांव बेंजामिन कुजूर को साढ़े आठ हजार रुपए पहले ही दे चुका था। इसके बाद वह बाकी के और साढ़े सात हजार रुपए लेने के बाद ही काम करने की बात कह रहा था।
सुनीत उरांव से बाकी के साढ़े सात हजार रुपए घूस जैसे ही लिए। वहां पहले से ही मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी की टीम बेंजामिन कुजूर को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गयी है। बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी बेंजामिन कुजूर कुछ दिनों से सीआई के प्रभार में भी था।