कोलकाता। कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनी में कार्यरत कामगारों के लिए कंपनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (Retirement Before Suporannuation Scheme) लेकर आई है। इसका आदेश 9 फरवरी को कोल इंडिया के जीएम (एमपी एंड आइआर) अजय कुमार चौधरी ने जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि इस योजना को कोल इंडिया बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 30 जनवरी, 2021 को हुई बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। इसका लाभ कोल इंडिया और सहायक कंपनियों में कार्यरत कामगार उठा सकते हैं। इसके दायरे में वे कामगार आएंगे, जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक हो चुकी है अथवा उनका कार्यकाल 20 वर्ष पूरा हो चुका है।
इसमें कहा गया है कि इस स्कीम के दायरे में आने वाले कामगारों को नियम के हिसाब से सीएमपीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, छुट्टी के इनकैशमेंट सहित सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाला लाभ दिया जाएगा।
कंपनी स्तर पर सहायक कंपनियों के सीएमडी और कोल इंडिया मुख्यालय, एनईसी और अन्य में कोल इंडिया के निदेशक (पीएंडआइआर) आवेदन स्वीकृत और अस्वीकृत करने के लिए अधिकृत होंगे।
ये है विस्तृत योजना