सरला बिरला विश्वविद्यालय में चल रहे राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का समापन

झारखंड
Spread the love

रांची। डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, झारखंड के सौजन्य और सरला बिरला विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन 17 फरवरी को हुआ। इसका विषय ‘क्वांटम विज्ञान एवं तकनीक में हालिया प्रगति’ था।

कार्यक्रम के अंतिम दिन तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों ने अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया। तकनीकी सत्र में बीआईटी मेसरा के पूर्व कुलपति डॉ. अजय चक्रवर्ती और कलकत्ता विवि के प्रो. देवाशीष सरकार ने अपने विचार रखे।

समापन सत्र को मुख्य अतिथि एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने आशा व्यक्त की कि छात्रों और विवि के हित में यह सम्मेलन ज्ञानवर्धक साबित होगा।

विवि के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने औद्योगिक क्रांति में क्वांटम साइंस के उपयोग और वेदांता को क्वांटम से जोड़ने संबंधित विषय पर अपना विचार रखा।

सम्मेलन की सफलता में कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह, सरला बिरला विवि के डॉ. पंकज गोस्वामी, प्रो. एस. बी. डांडिन, डॉ. पार्थो पॉल, डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. नित्या गर्ग, डॉ. पिंटू दास, डॉ. रोहित मुखर्जी, प्रो. अभिजीत चटर्जी, डॉ. दीपक प्रसाद सहित अन्य ने योगदान दिया।

इस आयोजन के लिए प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी माननीय डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8