कांग्रेस में भगदड़ः अब लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मानों कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। दिग्गजों का पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

इसके साथ ही, वो भाजपा में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ के जरिए दी है। विभाकर शास्त्री ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

विभाकर शास्त्री ने ट्वीट कर कहा, “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है।” इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बताते चलें कि, विभाकर शास्त्री प्रियंका गांधी के सलाहकार रह चुके हैं।