हरिहर सिंह चौहान और संजय वर्मा ‘दृष्टि’ बने प्रथम विजेता

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

इंदौर (मध्‍य प्रदेश)। मातृभाषा हिन्दी की प्रसिद्धि के लिए रचना शिल्पियों को स्पर्धा से सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में इस बार 76वीं स्पर्धा भी हुई। इसमें ‘विश्वास: मानवता, धर्म और राजनीति’ विषय पर गद्य में प्रथम विजेता हरिहर सिंह चौहान (मप्र) और पद्य में संजय वर्मा ‘दृष्टि'(मप्र) बने। यह जानकारी मंच-परिवार अर्चना की सह-सम्पादक श्रीमती जैन व संस्थापक- सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने दी।

श्रीमती जैन के अनुसार सभी प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता अनुरुप निर्णायक मंडल ने गद्य में चौहान ‘भारत की नैतिकता का प्रतीक मानवता’ को पहले क्रम पर चयनित किया है। दूसरा स्थान गोवर्द्धन दास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’ (राजस्थान) के आलेख ‘संवेदना आज की आवश्यकता’ को प्राप्त हुआ है।

मंच की प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता’ (छग) ने बताया कि स्पर्धा में पद्य वर्ग में ‘संवेदना का सेतु ढहते देखा’ रचना के लिए वर्मा को प्रथम विजेता चुना गया है। द्वितीय स्थान पर हिमाचल प्रदेश वासी हेमराज ठाकुर मंडी की रचना ‘विद्रूप से हुए आज सब’ और अंजना सिन्हा ‘सखी’ (छग) की प्रस्तुति ‘सबकी सेवा कर जाना’ को तृतीय विजेता के लिए चयनित किया गया है।

श्रीमती जैन ने बताया कि इस मंच की संयोजक प्रो. डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’ (महाराष्ट्र) व विशिष्ट सहयोगी एच.एस. चाहिल (छग) ने सभी विजेताओं व सहभागियों को हार्दिक बधाई दी है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।