हेलमेट नहीं पहनकर वाहन चलाने वालों का पुलिस ने किया अजीबोगरीब स्‍वागत

झारखंड
Spread the love

  • सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया गया जागरुकता अभियान

पलामू। सड़क सुरक्षा माह के तहत ज़िले के छह मुहान चौक और रेडमा चौक पर वाहन जांच सह जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनकर वाहन चलाने वालों का अजीबोगरीब ढंग से स्‍वागत किया।

ज्ञात हो कि पूरे देश में 15 जनवरी से 14 फ़रवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत 25 जनवरी को सभी दो पहिया वाहनों की जांच की गई। बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले चालकों और ट्रिपल लोड सवारों को फूल की माला पहनाई गई।

इसके बाद उनलोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। जो व्यक्ति हेलमेट पहने हुए थे, उन्हें गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा सेल के सदस्य यातायात के नियम के विरुद्ध वाहन चलाने वाले लोगों को यातायात नियम जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक ड्राइव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर थाना प्रभारी, ट्रैफिक इंचार्ज रामजीत सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक विनीत कुमार, डब्‍ल्‍यू कुमार यादव, अली अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन का अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।