
उत्तर प्रदेश। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या समेत पूरे देश में दीपोत्सव मनाया गया। अयोध्या राम मंदिर में तो भगवान श्रीराम का चित्रण करने वाला लेजर और लाइट शो का आयोजन हुआ। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म हो गया है।
रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के बाद दिल्ली में अपने आवास पर ‘राम ज्योति’ जलाते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं। इस दौरान रामलला की चित्र के आगे पीएम दीप जलाते हुए नजर आए।