डाक निदेशक से 17 जनवरी को मिलेगा पेंशनर्स एसोसिएशन

झारखंड
Spread the love

रांची। ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक 13 जनवरी को रांची जीपीओ में हुई। इसकी अध्‍यक्षता केडी राय व्यथित ने की। इसमें एमएम बनर्जी (93 वर्ष) के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में पोस्टमैन और मेल गार्ड के जनवरी, 1996 से बढ़े हुए वेतन के बकाये का भुगतान नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। सेवानिवृत्‍त होने के एक साल बाद भी रिटायरमेंट लाभ एवं प्रोविजनल पीपीओ के जारी नहीं किए पर पेंशनर्स ने आक्रोश व्यक्त किया।

सीजीएचएस में पेंशनर्स का मेडिकल क्लेम बिल एक साल से अधिक समय से  पेंडिंग रहने पर भी चिंता जताई गई। कुछ निजी मामलों पर भी चर्चा की गई।  इसे गंभीरता से लिए जाने का निर्णय लिया गया।

इन मुद्दों को लेकर एसोसिएशन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डाक निदेशक से 17 जनवरी को मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में एमजेड ख़ान के अलावा पूर्व डाक अधीक्षक साधन कुमार सिन्हा और सत्यपीर मंडल, केडी राय व्यथित, त्रिवेणी ठाकुर, त्रिलोकी नाथ साहू, गणेश डे शामिल होंगे।

बैठक में प्रत्येक जिला /डिविजन में सदस्यता अभियान जारी रखने का निर्णय लिया गया। मौके पर साधन सिन्हा, एसपी मंडल, अमर नाथ मिश्र, हरी राम तिवारी, रमेश सिंह, पास्कल बोदरा, जेसी डे, गौतम विश्वास, बीके चौधरी आदि ने संबोधित किए।

बैठक में इशहाक मिंज ने अपनी समस्या रखी। बलदेव साहू, पास्कल बोदरा, रामेश्वर प्रसाद और अवधेश पाठक ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। सभा का संचालन एमजेड ख़ान और धन्यवाद बी बारा ने किया।

इस अवसर पर अमिता मिंज, बी बारा, हसीना तिग्गा, संगीता देवी, रूना शाह, रामचंद्र प्रसाद, रमेश कासी, रफी अहमद, राजेंद्र महतो, डीएन साहू, रमेश दुबे, नवल कुमार मंडल, देव चरण साहू, रामेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।