रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोससएशन के तत्वावधान में झारखंड विमेंस टी-20 ट्राफी का आयोजन 14 फरवरी से जेएससीए स्टेडियम में किया जाऐगा। फाइनल मैच 25 फरवरी को होगा। टूर्नामेंट में झारखंड की पांच टीमें भाग लेंगी। इन टीमों के खिलाड़ियों का चयन एसोससएशन के चयनकर्ता करेंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन से निबंधित खिलाड़ियों का ही टीम में चयन किया जाएगा। प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 10 बजे से और दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाऐगा। इस टूर्नामेंट में 21 मैच खेले जाएंगे। देश में महिलाओं के लिए इस तरह का पहला टी-20 चैंपियनशिप होगा। सभी मैचों का सीधा प्रसारण फैनकोड एप पर किया जाएगा।
इस चैंपियनशिप के आयोजन में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मिलेगी।
इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का किसी तरह का ऑक्शन नहीं होगा। प्राइज मनी भी नहीं दिया जाएगा। किसी खिलाड़ी को कोई भी मैच फीस दे नहीं होगा। टीम का कोई फ्रेंचाइजी नहीं होगा।
यह टीमें टूर्नामेंट में खेलेंगी
जमशेदपुर जाशमिन्स
धनबाद डैफोडिल्स
दुमका डेडीज
रांची रोजेज
बोकारो ब्लोज्मस