प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के गोमियां में आईईपी एल कंपनी द्वारा आयोजित टी 20 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच राईजिंग क्लब आईईएल और केवाईसी क्लब कसवा गढ़ा के बीच खेला गया। राईजिंग क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 162 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए केवाईसी के बल्लेबाजों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट रहते हुए टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया।
फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट बॉलर का पुरस्कार राहुल कुमार, बेस्ट बेट्समैन का शुभम कुमार, बेस्ट कैच पकड़ने के लिए सुशील पाण्डेय, मैन ऑफ दी मैच के वाईसीके गोलू और मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार राहुल कुमार को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका जीतेंद्र पाण्डेय और धीरज सिंह ने निभायी।
कार्यक्रम में उपस्थित आईईपीएल के महाप्रबंधक राकेश कुमार, प्रमुख गुलाब चंद हांसदा, मुखिया शांति देवी, समाजसेवी केके पाण्डेय, एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, समाजसेवी पंकज पाण्डेय, रागीव साबरी एवं शिव शंकर दुबे ने विजेता एवं उप विजेता टीम सहित तमाम खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।