रांची। इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड के तत्वावधान में एक दिवसीय कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन 7 फरवरी को रांची के हिनू स्थित एयरपोर्ट कराटे क्लब में किया गया। सभी शाखाओं से 40 बच्चों ने बेल्ट ग्रेडिंग में भाग लिया। कार्यक्रम मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद इबरार कुरैशी की देखरेख में हुआ।
इस बेल्ट ग्रडेशन में 19 खिलाडी सफल हुए। अंशु किस्पोट्टा, ओमैर अरफात, अस्मा नज्मीर सभी ग्रीन से पर्पल बेल्ट के लिए, आयुष रंजन, राधिका कुमारी ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट के लिए, अभिषेक कुमार गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, अक्षरा आनंद, अक्षय आनंद, उज्ज्वल गुप्ता, वर्षा खलखो येलो से ऑरेंज बेल्ट के लिए, नवनीत मिश्रा, अनस कफील, आफ्नान कफील, एम्.डी. अयान, अक्षम जैन वाइट से येलो बेल्ट के लिए, किंजल वर्मा, एमडी अमिश सभी स्मॉल ग्रुप वाइट से येलो बेल्ट के लिए चुने गये।
बच्चों का बेल्ट टेस्ट लेने में सह-प्रशिक्षक हिमांशु कुमार, ओवैस अरफात, आरती कुमारी का भी सहयोग रहा है। इस अवसर पर सुलेन्द्र कुमार, अजित कुमार, सोनू साहू, नूर खान, लक्ष्मी कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी भी मौजूद थे।