शिक्षकों की प्रोन्‍नति में देरी, अजाप्‍टा जल्‍द करेगा आंदोलन की घोषणा

झारखंड
Spread the love

  • ग्रेड 4 और 7 में लंबित प्रोन्नति को लेकर पलामू के महासचिव ने तोड़ी चुप्‍पी

पलामू। शिक्षकों की प्रोन्‍नति में हो रही देरी को लेकर अजाप्‍टा जल्‍द ही आंदोलन की घोषणा करेगा। ग्रेड 4 और 7 में लंबित प्रोन्‍नति को लेकर संगठन के इकाई के महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के निदेशक के आदेश के आलोक में इन ग्रेडों में खाली पदों के आलोक में प्रोन्नति करनी है।

अजाप्टा के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के नेताओं ने पूर्व में उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से भेंट कर लंबित प्रोन्नति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था। सकारात्मक आश्वासन भी मिला था।

अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रेड 4 से 7 के लिये वरीयता सूची का प्रकाशन भी हुआ। गलत प्रविष्टि के संशोधन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर और ग्रेड 2 से 4 के लिए प्रकाशन की तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की गयी थी। हालांकि अभी तक अग्रेतर पहल नहीं की गई है।

महासचिव विभाग के कहा कि इस रवैया से शिक्षक नेता काफी नाराज हैं। एक सप्ताह के अंदर जिला कार्यकारिणी की बैठक कर विभाग के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि स्थापित विभागीय नियमों के आलोक में प्रत्येक वर्ष वरीयता सूची का प्रकाशन करना है। फिर, पद रिक्तता के सापेक्ष में प्रोन्नति देनी है, जो विभाग का रुटीन वर्क है। हालांकि विभाग अपने ही नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा है। इससे शिक्षकों में गहरा रोष और क्षोभ है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।