पलामू। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अवैध रूप से जब्त बालू की नीलामी को लेकर खनन विभाग ने निविदा निकाली है। निविदा समाहरणालय सभागार में 3 जनवरी, 2024 को 1 बजे उपायुक्त द्वारा गठित समिति के समक्ष अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में खोली जाएगी। निविदा में भाग लेने के लिए संवेदकों को शर्तों को पूरा करना होगा।
30 हजार घनफीट बालू
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से जब्त किए गए बालू की नीलामी को लेकर निविदा निकाली गयी है। उन्होंने बताया कि 30 हजार सीएफटी बालू की नीलामी की जाएगी। निविदा में भाग लेने के लिए संवेदको को शर्तो को पूरा करना अनिवार्य होगा।
भाग लेने के लिए शर्त
नीलामी में भाग लेने वाले संवेदकों को सुरक्षित जमा राशि का 10 प्रतिशत की राशि निर्धारित प्रतिभूति रकम के रूप में जिला खनन पदाधिकारी के नाम बैंक ड्राफ्ट, तीन वर्ष का आयकर रिर्टन की छायाप्रति, पासपोर्ट साइस फोटो की दो प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र की छाया प्रति आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अलावे आवेदन के साथ शपथ पत्र जमा करना होगा कि खनन विभाग से संबंधित भुगतान, बकाया लंबित नहीं हो। किसी विभाग द्वारा उनका नाम या संस्था काली सूची में दर्ज नहीं हो।
यहां सीधे पढ़े खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।