
नई दिल्ली। सोमवार को ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर झटका दिया है। शराब घोटाले में समन जारी कर ED ने 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताते चलें कि इससे पहले 30 अक्टूबर को नोटिस जारी कर 2 नवंबर को ED ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। हालांकि, उस दौरान केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।
ईडी ने मामले में दाखिल अपनी चार्जशीट में कई बार केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है और कहा है कि आरोपी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने के संबंध में आम आदमी पार्टी (आप) नेता के संपर्क में थे। बाद में यह आबकारी नीति रद्द कर दी गई थी।
इससे पहले सीबीआई अप्रैल महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुला चुकी है। अब तक AAP के तीन नेता जेल जा चुके हैं। मनीष सिसोदिया, सजंय सिंह जेल में हैं, जबकि सत्येंद्र जैन जमानत पर बाहर चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 दिसंबर से विपश्यना के लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल 10 दिन तक विपश्यना में रहेंगे। केजरीवाल हर साल विपासना का 10 दिन का कोर्स करने के लिए जाते हैं। इस साल भी वह 19 से 30 दिसंबर तक विपश्यना में रहेंगे।
बता दें कि, ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति में गड़बड़ियां की गई हैं। लाइसेंस के लिए रिश्वत देने वाले कुछ डीलरों को नियमों में ढिलाई दी गई।
हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को लगातार खारिज किया है। बाद में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कथित घोटाले में सीबीआई जांच की सिफारिश की। उसके बाद उत्पाद शुल्क नीति को रद्द कर दिया गया था।