सीसीएल ने खान बचाव प्रतियोगिता में जीते 4 पुरस्कार

झारखंड
Spread the love

रांची। टीम सीसीएल ने 52वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 पुरस्कार जीते। इसका आयोजन तेलंगाना के सिंगरेनी में किया गया था।

सीसीएल की ए टीम को इस प्रतियोगिता में वैधानिक परीक्षण श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ और ओवरऑल दूसरा रनर अप घोषित किया गया। सीसीएल की बी टीम के हिमांशु कुमार को इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ सदस्य चुना गया।

सीसीएल की टीम बी ने थ्योरी परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस टीम का नेतृत्व आशीष राम, बरकासयाल क्षेत्र और उप कप्तान प्रियांशु, एनके क्षेत्र ने किया।

इसके अलावा भारतीय खनन क्षेत्र के इतिहास में पहली बार महिला बचाव दल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। धातु खनन टीमों के बीच समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ टीम बनी। इसमें सीसीएल की सुश्री संयमी निधि, एनके एरिया भी टीम सदस्य के रूप में शामिल थी।

सीसीएल प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी। कहा कि सीसीएल का प्रत्येक कर्मी ‘सेफ्टी फर्स्ट’ का अनुकरण करते हुए देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन सीसीएल के खान बचाव के प्रति तैयारी को रेखांकित करता है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।