- सबसे तेज 50 मिलियन टन किया उत्पादन
रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने अब तक के इतिहास का सबसे तेज 50 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 25 दिन पहले ही टीम सीसीएल ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया। कंपनी ओबीआर, कोयला प्रेषण और उत्पादन में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
ज्ञात हो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कंपनी को 84 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। संसाधनों का समुचित उपयोग, बेहतर तकनीकी क्षमता और समन्वय की बदौलत टीम सीसीएल इसे सफलतापूर्वक प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 76 मिलियन टन कोयला के उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया था।
इस उपलब्धि पर सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने कहा कि यह प्रत्येक कर्मी के समर्पण और लगन का परिणाम है। कंपनी निश्चित रूप से इस वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।