रेलवे की स्थाई वार्ता तंत्र बैठक : इंजीनियरिंग और सिगनल कर्मियों की उठी समस्याएं

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ मंडल रेल प्रबंधक के साथ पांचवी स्थाई वार्ता तंत्र बैठक के दूसरे दिन इंजीनियरिंग और सिगनल कर्मियों की समस्याएं प्रमुखता से उठाई गई। मंडल रेल प्रबंधक सभागार में आयोजित इस बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार और सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी आरआर लकड़ा ने किया। ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय भी उपस्थित रहे। बैठक में रेलकर्मियों के पक्ष की अध्यक्षता अपर महामंत्री सह पीएनएम इंचार्ज मो ज़्याऊद्दीन ने किया।

बैठक में ईसीआरकेयू की विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के रेलकर्मियों से जुड़ी समस्याओं को मंडल प्रशासन के समक्ष रखा। इनमें से कुछ समस्याओं के निराकरण के तत्काल निर्देश संबंधित अधिकारियों और सुपरवाइजर्स को दिए गए।

बैठक में ईसीआरकेयू की ओर से सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा सहित बीके साव, आरके सिंह, सोमेन दत्ता, आईएम सिंह, रूपेश कुमार, एके तिवारी, सुनील कुमार सिंह, महेन्द्र प्रसाद महतो, जेके साव, उमेश कुमार सिंह, नेताजी सुभाष, सीपी पांडेय, बसंत कुमार दूबे, आरएन चौधरी, चंदन शुक्ला और मीडिया प्रभारी एनके खवास शामिल हुए।

बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा

  • मैक्लुस्कीगंज में नये रेल आवासों के निर्माण के लिए स्थान का चयन ईसीआरकेयू प्रतिनिधि के साथ संयुक्त सर्वे के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
  • टोरी में रेलकर्मियों के लिए पुस्तकालयों सह अध्ययन कक्ष की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
  • टोरी नई कालोनी में पार्किंग एवं कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए।
  • स्टेशन परिसर में रेलकर्मियों के बाईक पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा।
  • निन्द्रा महुआमिलान, कमंडी हेहेगढ़ा और चेतर रिचुघुटा के सेक्शन में रेलकर्मियों के लिए रेस्ट शेड का निर्माण कराया जाएगा।
  • लातेहार कालोनी के आवासों में बुनियादी सुविधाओं को अपग्रेड करने का कार्य यूनियन प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त सर्वे कर कराया जाएगा।
  • बरवाडीह रेलवे कालोनी में मरम्मत कार्य और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी।
  • इंजीनियरिंग कर्मियों द्वारा सेक्शन में काम के दौरान स्टेशन और सुपरवाइजर से संवाद आदान-प्रदान करने के लिए वॉकी टाकी मुहैया कराने की मांग रखी गई। सेफ्टी शू की आपूर्ति नियमित की जाए।
  • गोमो कालोनी में मरम्मत कार्य जोन फंड से कराया जाएगा।
  • गोमो कालोनियों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चौरापट्टी डैम में कंटेनर एरिया को डीप कराकर पूरा किया जा रहा है।
  • पहाड़पुर में रेलवे कालोनी में पेयजल आपूर्ति की ठोस व्यवस्था की जाए।
  • कैरेज विभाग में आवश्यक सामानों, उपकरणों और संसाधनों की आपूर्ति की जाए, ताकि संरक्षित परिचालन सुनिश्चित की जा सके।
  • मंडल की विभिन्न कालोनियों की खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाए।
  • ब्रेकडाउन अटेंड करने वाले सुपरवाइजर्स को ओवरटाइम भत्ते का भुगतान किया जाए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।