अगले साल आने का वायदा कर विदा हुआ आदिवासी युवा महोत्‍सव

झारखंड
Spread the love

रांची। अगले साल फिर आने का वायदा कर आदिवासी युवा महोत्सव-23 का समापन 27 नवंबर को रांची के मोरहाबादी स्थित आरयू के दीक्षांत मंडप में हुआ।   कार्यक्रम का आयोजन NGO “मानव कल्याण” ने “इंडिजीनस वेलफेयर सोसाइटी” के को-आर्डिनेशन और “ट्राइबल यूथ फेस्ट टीम – 23” के मैनेज से किया था। इस महोत्सव में झारखंड सरकार के सांस्कृतिक निदेशालय का सहयोग मिला।

दोपहर में कार्यक्रम का शुरुआत आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य से हुई। इसमें हो, मुंडा, संथाल एवं खड़िया एसोसिएशन के छात्र ने पारंपरिक नृत्य अपनी भाषा में पेश किया। झारखंड के 32 आदिवासी समुदाय के द्वारा आदिवासी रीति रिवाज परंपरा के साथ गीत संगीत एवं सांस्कृतिक नृत्य पेश किया गया। Alvin Rozario द्वारा नागपुरी गाना प्रस्तुत किया गया।

Vikrit बैंड द्वारा मंगरिया नागपुरी गाना प्रस्तुत किया गया, जो नागपुरी गाना को मॉडर्न तड़कन के साथ पेश किया गया। Axal Life अमन कच्छप ने रैप परफॉर्मेंस पेश किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए। उन्‍होंने कहा कि झारखंड की कला और संस्कृति को प्रस्तुत करने और बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार का हमेशा सहयोग रहेगा।

विशिष्ठ अतिथि बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासी कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए आदिवासी युवा महोत्सव बहुत बड़ा मंच है।

आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने कहा कि अगले साल इससे भी बड़ा तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा। सचिव शशि पन्ना ने कहा कि आने वाले वर्ष में सरकार इसी तरह से झारखंड की कला एवं संस्कृति को प्रस्तुत करने में सहयोग करेगी।

कमेटी के संरक्षक अनिल अमिताभ पन्ना ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासियों को अपने जड़ों से जोड़ना है, ताकि 32 आदिवासी समुदाय के बीच एक सांस्कृतिक और मधुर संबंध स्थापित हो सके। संरक्षक अमरनाथ लकड़ा ने  कहा कि आने वाले दिनों में देश के आदिवासियों को एक मंच में लाने का प्रयास होगा।

आयोजक समिति में अजित लकड़ा (अध्यक्ष), कृष्णा लकड़ा (महासचिव), शशि पन्ना (सचिव), बिनोद कच्छप और पंकज भगत (कोषाध्यक्ष), प्रतीत कच्छप, आकाश बाड़ा (संयोजक), जिप सदस्‍य बिपिन टोप्पो, अमरनाथ लकड़ा, अनिल अभिताभ पन्‍ना, नितिन तिर्की, कुणाल किशोर उरांव और अल्‍बीन लकड़ा (संरक्षक सह सलाहकार) शामिल हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।