नक्सली दंगल की सूचना के बाद जागेश्वर बिहार में चला सर्च अभियान

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। बोकारो-हजारीबाग और रामगढ़ जिले से घिरे नक्सली कॉरिडोर झुमरा पहाड़ी क्षेत्र को छोड़ने के लिए ना तो नक्सली तैयार हैं और ना ही पुलिस। इस बार बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र स्थित दनिया क्षेत्र के धमधरवा, टूटीझरना व चोरपनिया के जंगली इलाके में नए और नवयुवक नक्सली दंगल की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ 26वीं बटालियन और झारखंड जगुआर द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि इस बारे में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

आईईएल व चतरोचट्टी में भी देखे गए नक्सली

जिले के गोमिया प्रखंड के ही आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत सियारी पंचायत के दारीदाग जंगल में एक दिन पहले शॉल लपेटे एक अधेड़ और एक नवयुवक को हथियार के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान कुछ ग्रामीणों ने देखा था। यहां नजदीक में ओरिका आईईएल की बारूद फैक्ट्री भी है। वहीं नक्सली कारू यादव को भी कुछ दिन पहले गोमिया प्रखंड के ही चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुट्टे पंचायत के रजड़ेरवा जंगल में देखे जाने की बात प्रकाश में आई थी। हालांकि इस संबंध में अनुमान लगाया जा रहा है कि गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़ी के पास माओवादी मिथलेश सिंह ऊर्फ दुर्योधन महतो के झुमरा आने को लेकर नक्सली दंगल द्वारा टहलकदमी की जा रही है।

झुमरा एक्शन प्लान के तहत हो रहा विकास कार्य

मालूम हो कि झुमरा एक्शन प्लान के तहत क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया आदि कई तरह के विकास योजनाओं का कार्य चल रहा है। संभवत: एक बार फिर नक्सली क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विकास योजनाओं में लेवी वसूली का दबाव बनाने की सोच रहे हो।