हजारीबाग। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने मनातु पंचायत के डुमरी ग्राम में सरना युवा क्लब फुटबॅाल टूर्नामेंट के लिए 2 लाख रुपये की खेल सामग्री दी। इस अवसर पर एनटीपीसी परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज तैय्यब एवं जिला परिषद सदस्य गीता देवी, केरेडारी थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा, निरंजन साव, जिला परिषद प्रतिनिधि ने फुटबॅाल टूर्नामेंट का 20 नवंबर, 2023 को शुभांरभ किया। एनटीपीसी ने सरना युवा क्लब फुटबॅाल टूर्नामेंट की 32 टीमों के लिए जर्सी, फुटबॅाल, नेट एवं टेंट का प्रबंध किया गया।
इस अभियान पर फैज बताते हैं कि लोगों को प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों के लिए और ज्यादा समय देना चाहिए। स्वस्थ और हेल्दी दिमाग के लिए शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। स्वस्थ शरीर के लिए खानपान के साथ-साथ खुश होना भी जरूरी है। लोगों को शारीरिक फिटनेस की तरफ लेकर जाने के लिए एनटीपीसी द्वारा इस कार्यक्रम में अपनी सह-भागीदारी दी है।
इस अवसर पर परियोजना के अपर-महाप्रबंधक सुभाष प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश साहु, आशीष कुल्लु, कुष्ण कुमार एवं मनातु पंचायत से मुखिया देवन्ती देवी, पंचायत समिति सदस्य चरमी देवी, उपमुखिया पूजा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी गंझू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रूपन भोगतां भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।