रांची। सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्र व इकाइयों में ‘सतर्कता जागरुकता अभियान 2023’ का समापन – सह – पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 14 नवंबर को किया गया। सीसीएल कर्मियों के साथ-साथ आमजन को ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ के लिए जागरूक, प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यालय स्थित ‘कन्वेंशन सेंटर’ में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी सहित निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (तकनीकी/परि.एवं योजना) बी साईराम, सीवीओ पंकज कुमार विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय नोडल अधिकारी एवं सीसीएल कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बी वीरा रेड्डी सहित निदेशकों एवं सीवीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सीएमडी ने कहा कि आप सभी ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मियों सहित आमजन को जागरूक किया है, यह प्रशंसनीय है। इस अवसर पर सिविल एसओपी, ईएमबी (eMB) पोर्टल और रोडसेल गाईडलाईन 2023 का उद्घाटन किया गया। साथ ही साथ सीसीएल के लाल एवं लाडली के छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभाग एवं कर्मियों द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रशासन विभाग और आलोक कुमार विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क) को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध नृत्यगांना सुमेधा सेनगुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुती दी। मौके पर आयोजित ‘कवि सम्मेलन’ में राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी कविताएं पेश की।
कवि सम्मेलन में देश के सर्वश्रेष्ठ हास्य-व्यंग्य के कवि अरुण जेमिनी (दिल्ली), विश्व प्रसिद्ध हास्य -व्यंग्य के कवि डॉ अनिल चौबे (बनारस), उत्तर प्रदेश के लाफ्टर किंग द्वय हेमंत पाण्डेय (कानपुर) और विकास बौखल (बाराबंकी), श्रृंगार-रस की कवि अना देहलवी (अलीगढ़) और रांची शहर के जाने-माने कवि, गीतकार कुमार बृजेन्द्र ने अपनी काव्य-रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन श्री कुमार बृजेन्द्र ने किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभागाध्यक्ष (सतर्कता) अवध किशोर सिंह, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), अजय कुमार, शशांक शरण, अवनी नंदन, संजय कुमार, बलिराम सिंह, डॉ दिविक दिवेश सहित समस्त अधिकारियों तथा अन्य की विशेष भूमिका रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।