पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच नीतीश ने सदन के अंदर और बाहर माफी मांग ली।
बता दें कि, बुधवार को बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन यानी मंगलवार को सदन में जातीण गणना की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश हुई।
सीएम नीतीश कुमार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद उन्होंने लड़कियों की शिक्षा, शादी और जनसंख्या नियंत्रण पर ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया जो कि वायरल हो रहा है। इस पर वह ट्रोल भी हो रहे।
वहीं महागठबंधन की ओर से विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। सत्र के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में विधान मंडल दल की यह बैठक सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी।