जम्मू-कश्मीर। बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को ED ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि, अग्रिम जमानत मंगलवार को सीबीआई अदालत द्वारा खारिज किए जाने के कुछ ही घंटों बाद उनके समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बीच प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने धन शोधन निवारण (पीएमएलए) मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने कहा, “प्रवर्तन निदेशालय ने डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को जम्मू की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं।”
उन्होंने कहा कि सिंह की उनकी पत्नी कांता अंडोत्रा द्वारा संचालित एक शैक्षिक ट्रस्ट के खिलाफ मामले के संबंध में ईडी द्वारा जांच की जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई कोर्ट ने लाल सिंह की जमानत खारिज कर दी, लेकिन उनकी पत्नी कांता अंडोत्रा और बेटी डॉ. क्रांति सिंह की जमानत अर्जी 30 नवंबर तक बढ़ा दी।