
रांची। सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने रविवार और पीएच में 50 फीसदी कटौती करने निर्देश दिए हैं। खर्च में नियंत्रण को लेकर ये आदेश दिए गए हैं। इसके आलोक में आम्रपाली ओसीपी के डिप्टी पर्सनल मैनेजर में 26 अक्टूबर, 2023 को सभी एचओडी को पत्र दिया है।
डिप्टी मैनेजर ने पत्र में कहा है कि परियोजना कार्यालय में रविवार/पीएच ड्यूटी की अधिक तैनाती है। इसलिए सक्षम प्राधिकारी ने न्यूनतम आवश्यकता के आधार पर रविवार/पीएच तैनाती को नियंत्रित करने और रविवार ड्यूटी को 50% तक कम करने की सलाह दी है।
डिप्टी मैनेजर ने लिखा है कि इस विषय को गंभीरता से देखें। आगामी रविवार 29 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होकर रविवार की कटौती को 50% तक कम करें। यह सक्षम प्राधिकारी के निर्देशों के अनुसार है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।