मध्य प्रदेश। कोल इंडिया के कामगारों को इस वर्ष 85,000 रुपये बोनस मिले हैं। इसका भुगतान प्रोरेटा आधार पर करना था। सभी कंपनियों में बोनस का भुगतान कर दिया गया है। अब बोनस भुगतान को लेकर जांच की मांग उठ गई है।
जानकारी हो कि कोल इंडिया ने बोनस भुगतान के लिए आदेश जारी किया था। इसमें कहा था कि वर्ष 2022-23 के दौरान कम से कम 30 (तीस) कार्य दिवसों तक काम करने वाले कामगारों को प्रोरेटा आधार पर बोनस पाने के लिए पात्र होंगे।
एनसीएल के खड़िया क्षेत्र में बोनस भुगतान में विसंगति का मामला प्रकाश में आया है। कहा जा रहा है कि सभी शर्तें पूरी करने के बाद भी अपेक्षाकृत बोनस की कम राशि का भुगतान किया गया है। इससे कामगारों में आक्रोश है। इस बाबत कोलियरी मजदूर सभा के अध्यक्ष ऋषि संदीप सिंह ने क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
अपने पत्र में अध्यक्ष ने कहा कि कि पीएलआरएस (बोनस) के मद में 85,000 रुपये का भुगतान 20 अक्टूबर, 2023 को कामगारों को किया गया है। हालांकि बड़े ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि काफी कामगारों की पूर्ण उपस्थिति होने के बावजूद भी बोनस की तय राशि 85,000 के अनुसार भुगतान नही किया गया है। इससे कामगारों में काफी रोष व्याप्त है।
संगठन ने महाप्रबंधन से बोनस के भुगतान की जांच तत्काल प्रभाव से करने की मांग की है। इसके आधार पर तय राशि के अनुसार बोनस का भुगतान कराए जाने की बात कही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।