कोल इंडिया के CVO ने सीएमपीडीआई की गतिविधियों की समीक्षा की

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने सीएमपीडीआई का दौरा किया। सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2023 के अग्रदूत के रूप में तीन महीने लंबे सतर्कता जागरुकता अभियान (16 अगस्त, 2023 से 15 नवम्बर, 2023 तक) के हिस्से के रूप में सीएमपीडीआई द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की।

मौके पर सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने एक प्रस्तुति के माध्यम से कंपनी द्वारा की जा रही विभिन्न सतर्कता जागरुकता गतिविधियों के बारे में संक्षेप में बताया।

त्रिपाठी ने सतर्कता जागरुकता फैलाने में सीएमपीडीआई के प्रयासों की सराहना की। अपने सम्बोधन में पीआईडीपीआई संकल्प, काम में ईमानदारी और भ्रष्टाचार को रोकने में आईटी बुनियादी ढांचे के महत्व आदि पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का भी जवाब दिया।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार,   निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, कोल इंडिया के महाप्रबंधक (सतर्कता) पी मधुसूदन राव, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, संस्थान के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष समेत सतर्कता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मनोज कुमार ने प्रतिभागियों को ‘अखंडता शपथ’ दिलाई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।