जिला खनन टास्क फोर्स ने दो क्रशर को किया सील, जानें वजह

अपराध झारखंड
Spread the love

  • क्रशर संचालक, ट्रैक्टर मालिक, चालक एवं भंडारणकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज

पलामू। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।। जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) ने पुलिस और वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से अति सुदरवर्ती क्षेत्र में छापेमारी कर दो क्रशर को सील किया। क्रशर में रखे 12 सौ घनफिट चिप्स एवं 8 सौ घनफिट बोल्डर को जब्‍त करते हुए नामजद क्रशर संचालक, वाहन मालिक, चालक एवं भंडारणकर्ता के खिलाफ पांकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार 7 अक्‍टूबर को पांकी पहुंचे। सहायक उप निरीक्षक भोला राम एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी संजीव चौधरी खनन टास्क फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के हेडुम एवं मौजा गरीहारा में छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में पाया कि बिना लाईसेंस के क्रशर संचालित किया जा रहा है। क्रशर संचालित करने की जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि क्रशर व्यास यादव (पिता राजेश यादव) और अजय यादव का है।

इसके बाद अविलंब कार्रवाई करते हुए क्रशर में रखे गए 12 सौ घनफिट चिप्स एवं 8 सौ घनफिट बोल्डर को जब्‍त करते हुए क्रशर को सील कर दिया। क्रशर संचालक व्यास यादव एवं अजय यादव समेत वाहन मालिक, चालक और भंडारणकर्ता पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही, संलिप्त व्यक्त्यिों को अविलंब चिहिंत करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। अवैध कारोबारियों की जिले में कोई जगह नहीं है। अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर लगातार खनन टास्क फोर्स के द्वारा छापेमारी की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई भी हो रही है। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीएमओ आनंद कुमार ने कहा है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर विभाग नजर बनाए हुए है। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में लगातार छापेमारी कर अवैध कारोबारियों को पकड़ा जा रहा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वाले नहीं बख्‍शे जाएंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।