रांची। सीएमपीडीआई के ‘कांफ्रेंस हॉल’ में राजभाषा पखवाड़ा-2023 के उपलक्ष्य में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के सीएमडी मनोज कुमार ने मुख्यालय स्तर पर तकनीकी सचिवालय एवं क्षेत्रीय संस्थान के स्तर पर क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची को राजभाषा अध्यक्षीय शील्ड विजेता पुरस्कार और मुख्यालय स्तर पर सिविल विभाग को राजभाषा अध्यक्षीय शील्ड उप-विजेता पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवती ने पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
निबंध प्रतियोगिता (हिंदी भाषी) के अंतर्गत प्रथम-वैभव ठाकरे, द्वितीय-विवेकानंद गुप्त, तृतीय-वरुण कुमार पंघाल और चतुर्थ पुरस्कार से रविशंकर यादव। अहिंदी भाषी में प्रथम-विश्वजीत सेनगुप्ता, द्वितीय-अनीश सिंह, तृतीय-एसबी तमांग एवं चतुर्थ पुरस्कार से मंजू थापा छेत्री को सम्मानित किया गया।
कविता प्रतियोगिता (हिंदी और अहिंदी भाषी) के अंतर्गत प्रथम-उत्पल कुमार सरकार, द्वितीय-पी संदीप नायडू, तृतीय-साजिदा ख़ातून सैकिया एवं चतुर्थ पुरस्कार से सत्येन्द्र नारायण को सम्मानित किया गया। टिप्पण प्रारूपण प्रतियोगिता (हिंदी और अहिंदी भाषी) के अंतर्गत प्रथम-आशीष रंजन, द्वितीय-कमल कुमार राय, तृतीय-गुलाम मुस्तफ़ा अंसारी एवं चतुर्थ पुरस्कार से कृति सहाय को पुरस्कृत किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता (हिंदी और अहिंदी भाषी) के अंतर्गत प्रथम-प्रतीक शुक्ल, द्वितीय-सतीश केसरी, तृतीय-विजय कुमार और चतुर्थ पुरस्कार से मनोज कुर्रे को सम्मानित किया गया। राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (हिंदी और अहिंदी भाषी) के अंतर्गत प्रथम-सतीश कुमार सिंह, द्वितीय-अंकित रावल, तृतीय-रेशम कुमारी और चतुर्थ पुरस्कार से अजय यादव को पुरस्कुत किया गया।
प्रतीक चिन्ह और पंच लाइन प्रतियोगिता (हिंदी और अहिंदी भाषी) के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार से प्रियंका भट्टा, द्वितीय पुरस्कार से आरिफ अली, तृतीय पुरस्कार से अंकुर श्रीवास्तव और चतुर्थ पुरस्कार से मुकुल नियोगी को सम्मानित किया गया।
चित्र आधारित कहानी प्रतियोगिता (हिंदी और अहिंदी भाषी) के अंतर्गत प्रथम-अरुण कुमार सुमन, द्वितीय-सुरेश कुमार रवि, तृतीय-बालचंद और चतुर्थ पुरस्कार से भुवनेश कुमार गुप्त को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही साथ मूल रूप से हिंदी में पत्राचार/टिप्पण/आलेखन व अन्य कार्यालयीन कार्य करने संबंधी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए डॉ हरीश बाबू, राजेंद्र कुमार प्रधान, सत्य प्रकाश दत्त, राजेश कुमार सिन्हा को भी पुरस्कार प्रादान किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।