नई दिल्ली। खबर खेल जगत से है। World Cup में भारत के मैच खेलने से पहले ही फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम की चिंताएं इन-फॉर्म शुबमन गिल की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बढ़ गई हैं और इस बल्लेबाज का रविवार के मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है।
गिल के बाहर होने की स्थिति में इशान किशन ओपनिंग के लिए कतार में हो सकते हैं। हाल के दिनों में वनडे में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज गिल कथित तौर पर तेज बुखार से पीड़ित हैं और इस मामले पर अंतिम फैसला लेने से पहले आज (शुक्रवार) को उनका डेंगू के लिए परीक्षण किया जाएगा।
रविवार को होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप मैच में शुभमन का खेलना संदिग्ध है। गिल अगर इस मुकाबले से बाहर होते हैं, तो इशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।
टीम के घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “चेन्नई में उतरने के बाद से शुभमन को तेज बुखार है। उनके परीक्षण किए जा रहे हैं। शुक्रवार को उनके परीक्षण होंगे और शुरुआती मैच में उनकी भागीदारी पर फैसला किया जाएगा।”
पता चला है कि गिल का डेंगू के लिए परीक्षण किया जा रहा है और ऐसे में वह कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। डेंगू के मरीज़ों की शारीरिक रिकवरी अलग-अलग होती है और उन्हें ठीक होने और पूरी तरह तैयार होने में आम तौर पर लगभग 7-10 दिन लगते हैं।
सूत्र ने कहा, “आइए जल्दबाजी न करें। अगर यह सामान्य वायरल बुखार है, तो वह एंटीबायोटिक्स ले सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से मेडिकल टीम का फैसला है।”