रांची। सीसीएल मुख्यालय, रांची में ‘एनसीडीसी स्थापना दिवस’ धूमधाम से 4 अक्टूबर को मनाया गया। कार्यक्रम में कोल इंडिया एवं इसकी अन्य अनुषंगी कंपनियों, एनसीडीसी के पूर्व अध्यक्ष, निदेशक, वरीय अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए।
कोल इंडिया अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एनसीडीसी ने कोल इंडिया को एक मजबूत आधार प्रदान किया है। सभी गुरुजनों और अग्रजों के मार्गदर्शन, अनुभव एवं विरासत की बदौलत कंपनी सफलतापूर्वक देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम है। कोल इंडिया और इसकी अनुषंगी कंपनी आने वाले समय में और भी बेहतर करते हुए वर्ष 2025-26 के 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करेंगी।
समारोह में आमंत्रित कोल इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ एमपी नारायणन, एनसी झा, ईसीएल के पूर्व सीएमडी एसएन सिंह, डब्ल्यूसीएल के पूर्व सीएमडी आरडी राय, सीसीएल/सीएमपीडीआईएल के पूर्व सीएमडी एसके वर्मा, सीसीएल के पूर्व सीएमडी बी अकला, आरपी रिटोलिया, आरके साहा और गोपाल सिंह, कोल इंडिया के पूर्व अध्यक्ष पार्थो भट्टाचार्य, एमसीएल के पूर्व सीएमडी अभिराम शर्मा, एनसीएल के पूर्व सीएमडी तापस कुमार नाग, सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार और एनसीडीसी के समय कार्यरत पूर्व कार्मिकों ने उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाई। एनसीडीसी से लेकर सीसीएल के अभी तक के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।
जेसीएससी के वरीय सदस्य और एनसीडीसी के पूर्व कर्मी रमेन्द्र कुमार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। बताते चलें कि नेशनल कोल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनसीडीसी) की स्थापना 1 अक्टूबर, 1956 को हुई थी।
इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी के साथ निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (यो.एवं परि.) बी साईंराम एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
सीएमडी श्री रेड्डी ने एनसीडीसी के अतीत पर प्रकाश डालते हुए कोयला उद्योग के इतिहास के बारे में चर्चा की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एनसीडीसी के अग्रजों का आभार जताया। कार्यक्रम में ईसीएल के पूर्व सीएमडी एसएन सिंह ने केएस चारी मेमोरियल व्याख्यान दिया।
डीएवी गांधीनगर स्कूल के छात्रों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए श्रीमती गार्गी मल्कानी और उनकी टीम द्वारा मनभावन कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एनसीडीसी को समर्पित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित किया गया।
धन्यवाद निदेशक तकनीकी (यो.एवं परि.) बी साईंराम ने किया। मंच संचालन प्रियरंजन, श्रीमती निशा एवं श्रीमती श्वेता हांसदा ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।